पुस्तक खाली भरे हाथ का विमोचन हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज
किया। पुस्तक में 78 बोध कथाएं है । इन बोध कथाएं को आचार्य जगदीश चन्द्र मिश्र ने
हिन्दी में लिखा है और राम लाल वर्मा राही ने इसका पहाड़ी बोली क्यौंथली में अनुवाद
किया है।
पुस्तक प्रेरक बोध कथाओं से परिपूर्ण है। पुस्तक
पठनीय और संग्रहणीय है।
.jpeg)
Congratulations
ReplyDelete