सरस्वती साहित्य एवं कला मंच सोलन के तत्वावधान से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सारस्वत कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्योतिर्विद स्वाधीनचंद्र गौड़ मुख्य संरक्षक एवं संस्थापक श्री सनातन धर्मसभा राबौण ने की। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डाक्टर शंकर वासिष्ठ को सरस्वती साहित्य एवं कला मंच सोलन द्वारा उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए सम्मानित किया गया। विशेष बात यह है कि साहित्यकार डा.शंकर वासिष्ठ को उनके 70वें जन्मदिवस पर संस्था के प्रधान सुरेंद्र भट्टी द्वारा सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था प्रधान सुरेंद्र भट्टी ने डा. शंकर वासिष्ठ के उत्कृष्ट साहित्य लेखन के लिए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की और उनके सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य डा. प्रेमलाल गौत्तम ने वरिष्ठ साहित्यकार डा. शंकर वासिष्ठ के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में सम्मान समारोह में मौजूद प्रबुद्धजनों को विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही डॉक्टर शंकर वासिष्ठ द्वारा लिखित साहित्यिक कृतियों के बारे में प्रकाश डाला। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर कुलराजीव पंत, रोशन, निर्मल पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, डा. प्रेमलाल गौत्तम ने कविता पाठ किया और डा. शंकर वासिष्ठ को जन्मदिवस की बधाई दी। आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डा. शंकर वासिष्ठ ने अपनी रचनाओं का पाठ कर विचार साझे किए। इसके बाद अध्यक्षीय वक्ता स्वाधीनचंद्र गौड़ ने इस तरह के सम्मान समारोह का आयोजित करने के लिए सरस्वती साहित्य एवं कला मंच सोलन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा सम्मान प्राप्त डा. वासिष्ठ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच के प्रधान सुरेंद्र भट्टी ने सभी साहित्यकारों का समारोह में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डा. प्रेमलाल गौत्तम ने किया।
REPORT FROM WITH THANKS
https://www.divyahimachal.com/2023/04/saraswati-sahitya-received-honor-in-kala-manch-solan/
